देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है और इसकी आहट अब उत्तराखंड में भी सुनाई देने लगी है। राज्य में दो ऐसे मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो हाल ही में बाहर से लौटे हैं।
इनमें से एक महिला मरीज गुजरात की यात्रा करके लौटी थी और वर्तमान में उसका उपचार ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी संक्रमित महिला हाल ही में बेंगलुरु से उत्तराखंड लौटी थी और वह एक चिकित्सक हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य की सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि मरीजों में यदि कोरोना जैसे लक्षण पाए जाएं, तो उनकी तत्काल जांच करवाई जाए।
सरकार द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, लक्षणों की अनदेखी न करें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें।