Top Banner Top Banner
ओंकारानंद महाविद्यालय देवप्रयाग में विश्व रेडक्रास दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

ओंकारानंद महाविद्यालय देवप्रयाग में विश्व रेडक्रास दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अर्चना धपवाल की संरक्षता में विश्व रेडक्रास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उक्त विचार गोष्ठी में छात्र छात्राओं को रेड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेंट के उस महान विचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जिसके आधार पर रेडक्रास की स्थापना तथा विकास की पृष्ठभूमि तैयार की जा सकी।

महाविद्यालय स्तर पर रेडक्रास सोसाइटी के नोडल अधिकारी डॉ0 एम0 एन0 नौड़ियाल द्वारा हेनरी ड्यूनेंट के संपूर्ण जीवन वृत्त उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और रेडक्रास सोसाइटी के उद्भव एवं विकास की संपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को रेड क्रॉस की वर्तमान उपयोगिता बताई गई और सभी को इस लोकोपकरी विचार धारा से जुड़ने के लिए कहा गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ओमप्रकाश, डॉ0 रंजू उनियाल तथा डॉ0 शीतल वालिया तथा अन्य समस्त कर्मचारी एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email