उत्तरकाशी। यमुनोत्री क्षेत्र के सिलाई बैंड के पास शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। प्राथमिक सूचना के अनुसार 8 से 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
बादल फटने के बाद नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि सिलाई बैंड के आसपास दो-तीन स्थानों पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है, जिसे खोलने के लिए NH विभाग को सूचित कर दिया गया है।
स्यानचट्टी में खतरा:
वहीं, स्यानचट्टी के पास नाले में भारी मलबा आने से यमुना नदी का बहाव रुक गया है, जिससे निचले इलाकों में बने होटलों को खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।