बागेश्वर, 14 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के कुंवारी गांव में जंगली मशरूम खाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेतों में काम कर रहीं दो महिलाओं ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खा ली, जिसके कुछ ही समय बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी।
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग धनुली देवी और उनकी बहू कविता देवी ने खेत में मिले जंगली मशरूम से सब्जी बनाकर रोटी के साथ खाई। इसके कुछ देर बाद ही दोनों को उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायत हुई। गांव वालों ने प्राथमिक इलाज की कोशिश की, लेकिन जहरीले मशरूम के असर से धनुली देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कविता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका गांव में ही पारंपरिक जड़ी-बूटियों से उपचार किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही कपकोट थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई। कपकोट एसओ खुशवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस गांव पहुंच चुकी है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. कुमार आदित्य ने गांव का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगली मशरूम का सेवन न करें। सीएमओ डॉ. आदित्य ने कहा, “जंगली मशरूम दिखने में सामान्य लग सकते हैं, लेकिन कई बार इनमें विषैले तत्व होते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसे मामलों में उल्टी, दस्त, बेहोशी और मौत तक हो सकती है।”