परिवार के तीन सदस्य दादा, दादी और उनकी पोती की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान शनिवार को मौत
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 अगस्त 2021
Three family members died after eating Wild Mushrooms
Rishikesh: टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से तीन लोगों की ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन सदस्य दादा, दादी और उनकी पोती की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
बता दें की 12 अगस्त की शाम को उन्होंने अपने घर में जंगली मशरूम बनाया था। इसे खाने के बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई तब उन्हें वही के स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया और हालत ज्यादा बिगड़ने पर 16 अगस्त को एम्स ऋषिकेश लाया गया। 21 अगस्त को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) सभी को 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था। आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था। तीनों की एम्स में शनिवार 21 अगस्त को मौत हो गई। पुलिस चौकी एम्स के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है और पुलिस तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।
Related posts:
- दुःखद: कार पर बोल्डर गिरने से प्रोफ़ेसर घायल, एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत
- बढ़ते आर नॉट काउंट को लेकर एम्स ऋषिकेश के निदेशक ने की चिंता जाहिर
- श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश में जल्द होगी 60 शिक्षकों की नियुक्ति
- सेवानिवृत अधिकारी हेमंत गुप्ता ने पीपल के पेड़ को कटने से बचाने के लिए स्वयं पर बाँधी रस्सी
- पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश एम्स में निधन
- प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार