10वीं-12वीं के 19 हजार से अधिक छात्रों को पास होने का मिलेगा मौका, 4 से 11 अगस्त तक होंगी सुधार परीक्षाएं

10वीं-12वीं के 19 हजार से अधिक छात्रों को पास होने का मिलेगा मौका, 4 से 11 अगस्त तक होंगी सुधार परीक्षाएं

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा के 19,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम सुधारने का अवसर दिया है। जिन छात्रों की हाईस्कूल में दो और इंटरमीडिएट में एक विषय में पूरक आई है, वे 4 से 11 अगस्त के बीच होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हरिद्वार में सबसे अधिक 4658 और चंपावत में सबसे कम 316 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। हरिद्वार के बहादराबाद और उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में छात्रों की संख्या को देखते हुए दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के लिए हाईस्कूल में कुल 8400 और इंटरमीडिएट में 10706 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड ने सभी छात्रों से समय पर परीक्षा की तैयारी करने और निर्धारित केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है।

Please share the Post to: