7 अगस्त को घर से बाहर निकलने से पहले देखें रूट डायवर्जन प्लान, देहरादून में कई रास्ते रहेंगे बंद

7 अगस्त को घर से बाहर निकलने से पहले देखें रूट डायवर्जन प्लान, देहरादून में कई रास्ते रहेंगे बंद

देहरादून। दिनांक 07/08/2025 को शिवाजी धर्मशाला से श्री टपकेश्वर शोभायात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत देहरादून शहर का यातायात प्लान निम्नवत रहेगा ।

रुटशिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – झंडा बाजार – पल्टन बाजार – घंटाघर – बिन्दाल – कैण्ट क्षेत्र – डाकरा बाजार – गढ़ी कैण्ट चौक – टपकेश्वर बाजार मन्दिर।

समय – 11.00 बजे से प्रारम्भ
1- शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जी०एम०एस० रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा।
2- शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पूर्व बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नही आयेगा। वाहनो को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड की ओर भेजा जायेगा।
3- शोभायात्रा के सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करने पर सहारनपुर चौक पर यातायात के सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जायेगा।
4- शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर घंटाघर से चकराता रोड जाने वाले यातायात दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा व बल्लूपुर की ओर से आने वाले यातायात को बल्लूपुर, किशननगर चौक, बिन्दाल चौकी कट, बिन्दाल से कैण्ट क्षेत्र की ओर दिलाराम चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
5- शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बिन्दाल कट पास करने पर सभी यातायात डाईवर्जन सामान्य किये जायेगे।
6- शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहे से आने वाला यातायात आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्टऑफिस की ओर भेजा जायेगा व पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा।
7- शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड़ पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।


नोट
आपातकालीन सेवा वाले वाहनो का जाने दिया जायेगा।
अतः देहरादून की सभ्रान्त नागरिको/जनता से अपील है कि उक्त शोभायात्रा मार्गो का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गो का प्रयोग कर यातायात दबाव से मुक्त मार्गो से यात्रा कर देहरादून पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।
शोभायात्रा के दौरान प्रातः 09.00 बजे से 20.00 बजे तक सभी प्रकार के लोडिंग वाहनों का नगर क्षेत्र में प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email