Top Banner
देहरादून के वसंत विहार के गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भीषण आग

देहरादून के वसंत विहार के गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भीषण आग

देहरादून। राजधानी दून के वसंत विहार स्थित इंदिरा नगर इलाके में बुधवार दोपहर गौतम इंटरनेशनल स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई। घटना उस समय हुई, जब स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और बच्चे मौजूद थे। आग लगते ही धुएं का गुबार पूरे कैंपस में फैल गया, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। सबसे पहले बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालने की प्राथमिकता दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई और कई बच्चे धुएं से घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे या फिर उपलब्ध उपकरण समय पर काम नहीं कर सके। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाने के बाद मामले की जांच की बात कही है।

राहत की बात यह है कि अभी तक किसी गंभीर हताहत की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।