हैदराबाद: देश में अब हर चीज़ में ‘Made in India’ की गूंज सुनाई दे रही है। ऐसे में चैटिंग ऐप्स भी पीछे नहीं हैं। व्हाट्सएप और टेलिग्राम जैसे इंटरनेशनल ऐप्स के बीच अब भारत का अपना चैटिंग ऐप ‘Arattai’ लॉन्च हो गया है। इसका नाम तमिल शब्द Arattai से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है – “आम बातचीत करना”।
इस ऐप को भारत की जानी-मानी टेक कंपनी Zoho Corporation ने तैयार किया है। कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में है और इसके फाउंडर श्रीधर वेम्बु हैं। Arattai ऐप को खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर इनडॉर्स किया और इसे प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत विज़न से जोड़ा।
Arattai ऐप की खास बातें
- टेक्स्ट और वॉइस मैसेजिंग
- इमेज और डॉक्यूमेंट शेयरिंग
- ऑडियो-वीडियो कॉल्स
- ग्रुप चैट (1000 लोगों तक)
- चैनल्स और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
Arattai instant messaging app developed by @Zoho is free, easy-to-use, secure, safe and ‘Made in India’.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 24, 2025
Guided by Hon’ble PM Shri @narendramodi ji’s call to adopt Swadeshi, I appeal to everyone to switch to India-made apps for staying connected with friends and family.… pic.twitter.com/Tptgbzgivg
यह ऐप भारतीय यूज़र्स को पूरी तरह देसी स्टाइल में चैटिंग का अनुभव देता है। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इसमें कॉल्स के लिए end-to-end encryption उपलब्ध है। हालांकि, मैसेजेज़ के लिए यह फीचर फिलहाल मौजूद नहीं है। Zoho का दावा है कि वह यूज़र डेटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करते।
तेजी से बढ़ रहा है ट्रैफिक
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने बताया कि लॉन्च के सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही Arattai पर ट्रैफिक 100 गुना बढ़ गया है। कंपनी अब ऐप की क्षमता को और मजबूत बनाने पर काम कर रही है, ताकि ज्यादा यूज़र्स इसे स्मूदली इस्तेमाल कर सकें।
फिलहाल, Arattai ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसके लिए केवल मोबाइल नंबर डालकर आसानी से चैटिंग शुरू की जा सकती है।