संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर के प्रांगण में गुरुवार को प्राचार्या पदभार ग्रहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने महाविद्यालय की नई प्राचार्या के रूप में कार्यभार संभाला।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर नई प्राचार्या का स्वागत किया।
महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या प्रो. प्रेमलता पंत ने अपने संबोधन में संस्थान की शैक्षणिक और सामाजिक उपलब्धियों को साझा किया और प्राध्यापकों व कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
नई प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने अपने प्रथम संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा— “महाविद्यालय तभी प्रगति करेगा जब हम सभी एकजुट होकर अपने शैक्षणिक एवं सामाजिक दायित्वों को निभाएँ।”
इस अवसर पर प्राध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नई प्राचार्या को शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में संस्थान को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ हुआ। यह अवसर महाविद्यालय परिवार के लिए नई ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आया।
