देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब एनडीए और सीडीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को महंगी कोचिंग फीस की चिंता नहीं करनी होगी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने घोषणा की है कि कोचिंग की कुल फीस में कम से कम 50% की छूट दी जाएगी।
ऐसे मिलेगा लाभ
- कुल शुल्क का 50% हिस्सा उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) वहन करेगा।
- 25% छूट कोचिंग संस्थानों से दिलाई जाएगी।
- शेष 25% फीस छात्रों को स्वयं देनी होगी।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “कई बच्चे सेना में अफसर बनना चाहते हैं लेकिन महंगी कोचिंग उनके सपनों में बाधा बनती है। सरकार का प्रयास है कि अब कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण पीछे न रह जाए।”
कोचिंग संस्थान भी तैयार
बैठक में बताया गया कि कई कोचिंग संस्थान इस पहल से जुड़ने के लिए सहमत हो चुके हैं। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर योजना को लागू कर दिया जाएगा।
सैन्यधाम निरीक्षण का आह्वान
मंत्री ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण करने और सुझाव देने का आग्रह किया। इस पर अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण करने का आश्वासन दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह, मेजर जनरल ओ.पी. सभरवाल, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल ए.एस. रावत, मेजर जनरल पी.एस. राणा, मेजर जनरल डी. अग्निहोत्री, और उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जे.एन.एस. बिष्ट मौजूद रहे।