रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 मई 2021
गोपेश्वर (चमोली): कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 7.25 लाख आइवरमेक्टिन टैबलेट की बडी खेप जिले में पहुॅच चुकी है। इसके अलावा जिले से आर्डर किए गए पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सेनेटाइजर, फेससील्ड, एन-95 मास्क, पीपीई किट, कोविड एंटीजन किट एवं अन्य सामान भी आ चुका है। पीजी काॅलेज गोपेश्वर के जिम हाॅल में एकत्रित है और वाया से सभी ब्लाकों को भेजा जा रहा है। ब्लाक स्तर से पैकेट तैयार कर बीएलओ के माध्यम से हर परिवार तक आइवरमेक्टिन दवा पहुॅचायी जाएगी।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिम हाॅल में ब्लाकों के लिए तैयार किए जा रहे मेडिकल सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने आइवरमेक्टिन टैबलेट एवं अन्य उपलब्ध सामान को डिस्ट्रीब्यूसन प्लान के अनुसार ब्लाक वाइज बंडल तैयार करते हुए तत्काल सभी ब्लाकों तक पहुॅचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आशा, एएनएम, एमएलएचपी, ग्राम पंचायत, बीएलओ सहित ब्लाक एवं तहसीलों तक पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सेनेटाइजर, फेससील्ड, एन-95 मास्क, पीपीई किट, कोविड एंटीजन किट जल्द उपलब्ध कराई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने बताया कि शुक्रवार को 7.25 लाख आइवरमेक्टिन टैबलेट, 10 हजार कोविड एंटीजन किट, 5 हजार पल्स ऑक्सीमीटर, 1.20 लाख थ्री लियर मास्क, 5 हजार एन-95 मास्क, 5 हजार थर्मामीटर, 4 हजार पीपीई किट, 8 हजार फेससील्ड व 8 हजार सेनेटाइजर आदि सामान आज पहुॅच गया है। साथ ही बताया की ब्लाकों के लिए सामान पैकिंग हेतु कार्मिकों की टीम लगाई गई है और कल सभी ब्लाकों को सामान भेजा जाएगा। कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में 137 एएनएम, 663 आशा, 53 एमएलएचपी, 535 आंगनबागडी कार्यकत्री, 558 बीएलओ सहित 610 ग्राम पंचायतों, 12 तहसील और 9 ब्लाकों को यह सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।
Related posts:
- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत कोविड-19 में लगातार कर रहे है मदद
- UPWWA अध्यक्षा अलकन्दा अशोक द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य सेवाओं की सरहाना
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी
- जंगलों की आग बेकाबू, देर रात कॉलेज के चार कमरे सामान सहित ख़ाक
- निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें देने पर कोरोना यौद्धाओं को बांटे गये आयुष रक्षा किट
- डोभाल से बातचीत के बाद टीका निर्माण और अन्य स्वास्थ्य-रक्षा उपकरण देने को राजी अमेरिका