रेनबो न्यूज़ इंडिया * 20 जून 2021
देवप्रयाग। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विश्व योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शांति प्रकाश सती के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।
आयोजक सचिव डॉ० अशोक कुमार मेंदोला ने बताया कि इस कार्यशाला का विषय “योग दर्शन और इतिहास” है। इस कार्यशाला का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में कोविड-19 की महामाई के मद्देनगर किया गया हैं। उन्होंने बताया की हम योग द्वारा अपने को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर उत्तराखंड के कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दौलत सिंह होंगे। वह कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, तीसरी लहर और अपने को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है? इसके बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे। डॉ० नीत बिहारी लाल सक्सेना गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर उत्तर प्रदेश – योग दर्शन एवं इतिहास और योगासन द्वारा कैसे बर्तमान महामारी से अपने को सुरक्षित रख सकते हैं। इस पर चर्चा करेंगे डॉ० शैलेंद्र नारायण कोटियाल प्राचार्य श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्यालय देवप्रयाग योगसूत्र पर व्याख्यान दिया जाएगा।
Related posts:
- महाविद्यालय देवप्रयाग में योग दर्शन और इतिहास विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
- प्रधानमंत्री योग पुरस्कार हेतु आवेदन शुरू, पढ़िए पुरस्कार राशि और अहर्ता बारे में
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में योग प्रतियोगिता का आयोजन
- हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन
- महाविद्यालय सोमेश्वर द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याकरण कार्यशाला का समापन
- राष्ट्रपति ने पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लिया