नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बड़ी खबर।केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा। स्वास्थ्य कारणों की वजह से पीएम को इस्तीफा भेजा। बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री थे जिन्होंने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
अजय भट्ट पीएम आवास पहुंचे
दिल्ली में मोदी कैबिनेट के विस्तार होने जा रहा है। आज शाम को दिल्ली में 6 बजे के करीब मोदी कैबिनेट का विस्तार होना तय है। ऐसे में मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड से भी किसी एक चेहरे के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस लिस्ट में पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत का नाम की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी पीएम आवास पहुंच गए हैं।
ऐसे में अब माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में अजय भट्ट को भी जगह मिल सकती है। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। उनका नाम भी चर्चाओं में है। हालांकि किसके नाम पर मुहर लगेगी, यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है।
Related posts:
- केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार: 36 नए चेहरे मंत्रिपरिषद में शामिल
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
- बड़ी खबर: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक पुनः AIIMS में भर्ती
- डिजिटल इंडिया यानी भ्रष्टाचार पर चोट- पीएम मोदी, पढ़िए क्या हैं डिजिटल इंडिया के लाभ
- इजरायल प्रधानमंत्री बेनेट मोदी से ‘आप इजरायल में बहुत लोकप्रिय नेता है, मेरी पार्टी जॉइन कर लीजिए’