Top Banner Top Banner
मंत्री रेखा आर्य द्वारा टिहरी में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ

मंत्री रेखा आर्य द्वारा टिहरी में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 जुलाई 2021

टिहरी: जनपद टिहरी में आज 31 जुलाई को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया। नई टिहरी स्थित विकास भवन के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ रेखा आर्य – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत किट वितरित किये गए।

इस योजना के अंतर्गत मां एवं दो नवजात बालिकाओं/जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महालक्ष्मी किट प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य संस्थागत प्रसव के दौरान बालिका दर को बढ़ाना, मृत्यु दर एवं बालिका मृत्यु दर में कमी लाना, प्रसव के समय मां एवं बालिका को आवश्यक सामग्री प्रदान करना, जिससे मां एवं बालिका की अतिरिक्त देखभाल की जा सके।   

प्रसव के उपरांत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना, स्तनपान के बारे में जानकारी प्रदान करना, बच्चे के जन्म पर परिवार को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना आदि शामिल हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिला का आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण होना आवश्यक है। 

योजना के तहत माताओं के लिए 250 ग्राम बादाम, अखरोट, सूखे खुमानी, 500 ग्राम छुवारा,  2 जोड़ी जुराब, स्कार्फ, कंबल, बेडशीट, दो पैकेट सेनेटरी नैपकिन, 500 ग्राम सरसों का तेल, साबुन, नेल कटर आदि सामग्री दी जाती हैं। बालिकाओं के लिए 2 जोड़ी सूती व गर्म कपड़े, टोपी, मौजे, दो लंगोट, तौलिये, बेबी शॉप, गर्म कंबल, टीकाकरण व पोषाहार कार्ड आदि शामिल हैं। 

इस योजना का शुभारंभ 17 जुलाई 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया। आज टिहरी में मंत्री द्वारा कई लाभार्थियों को किट वितरित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबिता शाह, अब्दुल वकार, कुनाल सती आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email