देहरादून। प्रकृति पूजन पर्व हरेला के उपलक्ष में आज प्रातः शहीद रोहित गुरुंग द्वार बेल रोड भारूवाला ग्रांट क्लेमेंट टाउन में वृक्षारोपण किया गया। गढ़वाल भ्रातृमंडल क्लेमेंट टाउन के भवन के पास के इलाके में विभिन्न प्रकार के पौदे रोपित किये गए।
इस अवसर पर पिछले वर्ष लगाए गये पौधों की भी देखरेख की गयी और नए औषधीय एवं फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का आयोजन गढ़वाल भ्रातृमंडल क्लेमेंट टाउन, भारतीय जनता युवा मोर्च, पर्यावरण गतिविधि देहरादून (दक्षिण भाग), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आदि संस्थाओं द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के सदस्य वीरेंद्र सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश बहुगुणा, श्रीमती शांता सुयाल, दीपक नेगी, धर्मेंद्र चौहान, सुबोध नौटियाल, रमेश रावत, ईश्वर थापा, रंजन नोटियाल, संजय कखत्वानां, अशोक सुंदरियाल, राजुल नौटियाल, पंकज ठाकुर, महेंद्र पाल, तनिष्क बिष्ट, प्रांजल नौटियाल, अशोक सुंदरियाल, बलदेव सहित क्षेत्र के अन्य पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
Related posts:
- गढ़वाल भ्रातृमंडल के सभागार में दो दिवसीय कार्यक्रम में 455 लोगों का कोरोना टीकाकरण
- Karwa Chauth 2021: करवाचौथ व्रत के शुभ लाभ के लिए क्या करे और क्या न करें, पढ़िए
- शहीद सम्मान यात्रा पहुंची भारूवाला ग्रान्ट देहरादून, शहीदों के स्वजन हुए गौरवान्वित
- राज विहार देहरादून में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण और नवीन सोकपिट निर्माण कार्यक्रम आयोजित
- “लीडर” पुस्तक का विमोचन अवसर, आज कामरेड कमला राम जैसे असल लीडर जरूरी – डॉ० महेश कुड़ियाल
- स्मार्ट इको क्लब छात्रों एवं शिक्षकों ने पौधारोपण कर युसर्क वेबिनार में लिया हिस्सा