उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों से उनका ब्यौरा मांगा

उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों से उनका ब्यौरा मांगा

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 19 अगस्त 2021

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों से उनसे संबंधित विस्तृत विवरण जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा है ताकि उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हवाले से बृहस्पतिवार को यहां स्थानीय समाचार पत्रों में छपी एक अपील में कहा गया है, ‘‘उत्तराखण्ड के जो लोग अफ़गानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण के साथ अपने जिले के जिलाधिकारी या एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) को शीघ्र सूचित करें।’’ इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी सूचित किया जा सकता है। धामी ने लोगों को आश्वस्त किया है राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से अफ़गानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी का प्रयास कर रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय से भी बात कर हरसंभव कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र के साथ लगातार संपर्क में हैं। वह अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रही है।’’

Please share the Post to: