पश्चिमी दिल्ली में भीख मांगने और कचरा बीनते 22 बच्चे मुक्त कराए गए

पश्चिमी दिल्ली में भीख मांगने और कचरा बीनते 22 बच्चे मुक्त कराए गए

रेनबो न्यूज इंडिया * 23 सितंबर 2021
पश्चिमी दिल्ली में चलाए गए बाल बचाव अभियानों में 20 से अधिक बच्चों को भीख मांगने और कचरा बीनने के धंधे से मुक्त कराया गया। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ये अभियान राजौरी गार्डन – राजा गार्डन मार्ग, सिटी स्क्वायर मॉल, टीडीआई मॉल, वेस्ट गेट मॉल तथा टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बीच के हिस्से में चलाया गया। इसमें कहा गया है कि मुक्त कराए गए बच्चों में नौ लड़कियां और 13 लड़के हैं।

बचाए गए सभी बच्चे नाबालिग हैं और उनकी उम्र एक से 15 साल के बीच है। मुक्त कराए गए बच्चों की चिकित्सा देखभाल की गयी और कोविड​​​​-19 संबंधी जांच करायी गयी। बयान में कहा गया है कि आयोग ने पूरे शहर में 37 ऐसे स्थानों की पहचान की है और उनमें से छह स्थानों पर बचाव अभियान चलाया जा चुका है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email