सीएम धामी ने आईएसबीटी देहरादून का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से की बात, सुविधाओं का लिया जायजा

सीएम धामी ने आईएसबीटी देहरादून का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से की बात, सुविधाओं का लिया जायजा

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 23 सितंबर 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खुद बसों पर चढ़कर यात्रियों से बातचीत की और सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की पूरी व्यवस्था की जाय। यह सुनिश्चित हो कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोर्ड पर चस्पा की जाए।

बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो, काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email