Rainbow News India* 20 September 2021
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने सोमवार को 412 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोकाजन थाना अंतर्गत लहारिजन जांच चौकी पर मणिपुर से आ रहे एक वाहन को रोका और साबुन की 30 पेटियों में छिपाकर रखे गए नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि हेरोइन को मणिपुर से गुवाहाटी जा रहे वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बीच एक अन्य घटना में मेघालय से असम के बारपेटा में अवैध रूप से सुपारी लाने के आरोप में गुवाहाटी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गुवाहाटी के गरचुक में पुलिस ने सुपारी से लदी उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
Related posts:
- एयरपोर्ट पर 7.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चूड़ियों में छुपाकर हो रही थी तस्करी
- मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना जब्त
- राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी कोमल असम राइफल्स में चयनित
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- असम की ‘बराक वैली’ को मिल सकता है दूसरा वन्यजीव अभयारण्य