असम में 3.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

असम में 3.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

Rainbow News India* 20 September 2021

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने सोमवार को 412 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोकाजन थाना अंतर्गत लहारिजन जांच चौकी पर मणिपुर से आ रहे एक वाहन को रोका और साबुन की 30 पेटियों में छिपाकर रखे गए नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि हेरोइन को मणिपुर से गुवाहाटी जा रहे वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बीच एक अन्य घटना में मेघालय से असम के बारपेटा में अवैध रूप से सुपारी लाने के आरोप में गुवाहाटी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गुवाहाटी के गरचुक में पुलिस ने सुपारी से लदी उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया।