रेनबो न्यूज इंडिया* 23 सितंबर 2021
पिथौरागढ़ जिले में गुलदारों का खौफ इस कदर बढ़ गया कि प्रशासन को नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लेना पड़ा है। जिला मुख्यालय और उससे सटे इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात इतने बेकाबू हैं कि प्रशासन को गुलदार से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू का सहारा लेना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ शहर के आस-पास तीन दर्जन से ज्यादा गुलदार सक्रिय हैं। जिन्होंने हजारों की आबादी का सुख-चैन छीन लिया है। पिथौरागढ़ के 80 फीसदी इलाके में गुलदार नजर आ रहे हैं,लेकिन फिलहाल जीआईसी रोड, बजेटी, पौंण, पपदेव, रई और चंडाक में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। पहली बार यह स्थिति इसलिए भी बनी है क्योंकि इस साल गुलदार ने चार लोगों में तीन बच्चों को शिकार बनाया है। पिछले साल कोविड कर्फ्यू के दौरान जिले में 11 लोग गुलदारों का निवाला बने थे। बीते एक साल में गुलदारों के हमलों में 13 लोग जान गंवा चुके हैं, यही नहीं 6 आदमखोर गुलदारों को शिकारियों ने मौत के घाट भी उतारा है, जबकि 2 गुलदार पिंजरे में कैद हुए हैं। राज्य बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड में गुलदार की वजह से कर्फ्यू लगाना पड़ रहा है। प्रशासन ने शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक आधे शहर में कर्फ्यू लगाने का ऐलान
किया है।
रविवार रात्रि नगरपालिका क्षेत्र के बजेटी वार्ड के पाटा तोक में गुलदार ने घर के अंदर घुस कर सात वर्षीय बालिका मानसी को मार डाला था। दो दिन बाद वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया। इस दौरान सीसीटीवी में तीन अन्य गुलदार भी नजर आए।
Related posts:
- आवास विकास कालोनी में घुसा गुलदार, लोगों मे मचा हडकंप,तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
- हिंडोलाखाल में एक और महिला को बनाया नरभक्षी गुलदार ने निवाला, जंगल से छत-विछत शव मिला
- उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा
- राहत: नरभक्षी गुलदार को मार गिराया, हिंडोलाखाल क्षेत्र में दो महिलाओं को बनाया निवाला और एक की थी घायल
- जंगली आतंक: बाघ ने आंगन से महिला को पकड़कर बनाया निवाला, क्षेत्र में दूसरी घटना, शूटर तैनात,
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य