आवास एवं शहरी कार्य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना –शहरी के तहत 56वीं केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता की
रेनबो न्यूज़ इंडिया* 24 नवंबर 2021
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 17 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के साथ योजना के तहत स्वीकृत घरों की कुल संख्या 1.14 करोड़ हो गई है। एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की बैठक में यह मंजूरी दी गई।
बयान के अनुसार, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 1.14 करोड़ स्वीकृत घरों में से 89 लाख से अधिक का निर्माण किया जा रहा है और 52.5 लाख मकान लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं।
इसके अलावा सचिव ने राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को बिना देरी किए मुद्दों को हल करने के लिए कहा है ताकि घरों के निर्माण में तेजी लाई जा सके।
Related posts:
- शहरी जैव विविधता का प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ
- एडीबी द्वारा देश में स्वास्थ्य देखभाल के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण की स्वीकृति
- रूसा के तहत 3 करोड़ 77 लाख से बनेगा नैखरी कॉलेज में विज्ञान भवन
- ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल शुरू
- उत्तराखंड में लोक पर्व इगास धूमधाम से मनाया गया
- बंगाल: चुनाव बाद हिंसा की जांच कर रही NHRC टीम, CRPF सहित उन पर भी हमले कर रहे गुंडे