Top Banner Top Banner
A से अंबेडकर, B से भगत सिंह पढ़ेंगे बच्चे, A से एप्पल, B से बॉल का विकल्प – नया चार्ट तैयार

A से अंबेडकर, B से भगत सिंह पढ़ेंगे बच्चे, A से एप्पल, B से बॉल का विकल्प – नया चार्ट तैयार

विश्व हिंदू परिषद ने तैयार किया ALPHABET का नया चार्ट

अभी तक बच्चे अंग्रेजी के अल्फाबेट और शब्द सीखने के लिए A से एप्पल, B से बॉल ही रटते आये हैं। आपने भी कुछ ऐसे ही शब्द (WORDS) सीखे, पढ़े और सुने होंगे। लेकिन अब बदलते दौर में ये ट्रेंड टूट सकता है। अब इसका नवीन विकल्प तैयार हैं, इसमें बच्चे अल्फाबेट सीखने के लिए देश के महापुरुषों या नायकों के नाम रटते दिखाई देंगे। 

विश्व हिंदू परिषद भारतीय छात्रों को देश की सांस्कृतिक विरासत को सही ढंग से समझाने और हमारे महापुरुषों के बारे में उनको बताने के लिए एक नई पहल करते हुए अंग्रेजी वर्णमाला (ALPHABET WORDS SERIES) का भारतीयकरण कर दिया है।

परिषद से जुड़े विद्यालयों में इसे पढ़ाया जाएगा 

परिषद ने पूरी वर्णमाला (ALPHABET WORDS SERIES) को नए तरीके से सिखाने के लिए उसमें बदलाव करते हुए हर वर्ण के लिए भारतीय देवी-देवताओं या महापुरुषों के नाम रखे हैं, जैसे A से अंबेडकर, B से भगत सिंह, C से चाणक्य, D से दयानंद आदि। आगे K से कलाम, X से लक्ष्मण, W से वाल्मीकि, Y से योग और Z से झूलेलाल का नाम जोड़ा है। 

इस तरह परिषद ने A-Z का नया चार्ट तैयार किया है। अब परिषद से जुड़े विद्यालयों में इस चार्ट के माध्यम से अंग्रेजी के अल्फाबेट सिखाएं जायेंगे। 

परिषद द्वारा अंग्रेजी अल्फाबेट सिखाने का पूरा खाका तैयार किया गया है। अब देखना ये होगा कि परिषद द्वारा तैयार इस चार्ट के माध्यम से अंग्रेजी के अल्फाबेट सिखाने की कार्यवाही शुरू की जाती हैं क्या इसका राजनीतिकरण होगा? 

आपको यह तो अच्छा ही लग रहा होगा कि यह एक नवीन सोच हैं और परिषद द्वारा बनाये इस संस्करण को लागू किया जाना चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email