Top Banner Top Banner
चंद्रबदनी महाविद्यालय के विज्ञान संकाय भवन निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास

चंद्रबदनी महाविद्यालय के विज्ञान संकाय भवन निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 8 जनवरी 2022
 जामनीखाल (टि० ग०)। दिनांक 08 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में विज्ञान संकाय भवन निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास प्रातः 10: 30 बजे महाविद्यालय परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में विपिन चंद्र देवली, मंडी परिषद, राजेंद्र चौधरी एवं शक्ति प्रसाद डंगवाल और मंडी परिषद उपस्थित रहे।

प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को उनके हित में राज्य के कल्याणकारी दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

साथ ही उन्होंने विज्ञान संकाय के नवीन भवन निर्माण से छात्रों के जीवन में आने वाले सकारात्मक परिवर्तन के लिए भी उच्च शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राओं सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email