Top Banner
ग्राफिक एरा अस्पताल में भी अब निशुल्क वैक्सीन, स्पूतनिक-वी वैक्सीन भी चालू

ग्राफिक एरा अस्पताल में भी अब निशुल्क वैक्सीन, स्पूतनिक-वी वैक्सीन भी चालू

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 29 जनवरी 2022

देहरादून। ग्राफिक एरा के अस्पताल में भी 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन लगानी शुरू कर दी गई। सेलाकुई और झाझरा के मध्य बंसीवाला में स्थित ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज (जीईआईएमएस) अस्पताल में बच्चों और किशोर-किशोरियों को कोवैक्सिन लगाई जा रही है। इसके साथ ही अन्य पात्र व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। यह दोनों वैक्सीन सरकार की व्यवस्था के तहत निशुल्क लगाई जा रही हैं। इनके लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।

स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने आसपास के राज्यों से भी लोग पहुंच रहे 

गौरतलब है कि राज्य में सबसे पहले स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगाने की शुरूआत इसी अस्पताल में की गई। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 82 प्रतिशत तक कारगर मानी जाने वाली स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने के लिए आसपास के राज्यों से भी लोग ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय पटेल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक अस्पताल में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। रविवार को भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा।

Please share the Post to: