गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिए 27 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात: दिल्ली पुलिस प्रमुख

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिए 27 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात: दिल्ली पुलिस प्रमुख

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 जनवरी 2022 

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के लिए 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षक, उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अस्थाना ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल और कमांडो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों तथा जवानों को भी तैनात किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में मीडिया से बात करते हुए अस्थाना ने कहा कि 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 निरीक्षकों समेत दिल्ली पुलिस के 27,723 कर्मियों को परेड की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

इनकी सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में दिल्ली पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से आतंक रोधी उपाय और मजबूत किये हैं।