गणतंत्र दिवस विशेष: ग्राफिक एरा में देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए जुटने का आह्वान

गणतंत्र दिवस विशेष: ग्राफिक एरा में देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए जुटने का आह्वान

देहरादून, 26 जनवरी। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस पर देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए पूरी क्षमता और लगन से जुट जाने का आह्वान किया गया। ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने दोनों विश्वविद्यालयों के गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित समारोह में तिरंगा फहराने की बाद श्रीमती राखी घनशाला ने एनसीसी कैडिटों की परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हर व्यक्ति अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करके देश के विकास में योगदान दे सकता है। देश को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए स्टार्ट अप और नई खोजों के साथ ही उत्पादन बढ़ाने की भी आवश्यकता है। स्टार्ट अप और एक के बाद एक नई खोजों के जरिये ग्राफिक एरा बहुत गौरवशाली अंदाज में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। समारोह में ग्राफिक एरा के चांसलर डॉ आर के जोशी ने देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पूरी क्षमता, लगन और ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। कुलपति डॉ एच एन नागराजा ने नई शिक्षा नीति के जरिये शिक्षा क्षेत्र में आये क्रांतिकारी बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर छात्र, हर शिक्षक और हर व्यक्ति को राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करके देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने ध्वज फहराने के बाद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को गणतंत्र की बधाई दी।

समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. जे. कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें स्वतंत्रता आंदोलन में दी गई कुर्बानियों और देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया ने राष्ट्र के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। शिक्षिकों डॉ कपिल चौधरी और आकृति ढौंढियाल ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।

Please share the Post to: