हर्षोल्लास से मनाया गया दीपाली फाउंडेशन देहरादून का प्रथम स्थापना दिवस

हर्षोल्लास से मनाया गया दीपाली फाउंडेशन देहरादून का प्रथम स्थापना दिवस

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 फरवरी 2022

देहरादून: दीपाली फाउंडेशन देहरादून का प्रथम स्थापना दिवस सामुदायिक भवन ब्राह्मणवाला में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन की संयोजिका निमिषा आनंद जी ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून, नगर संघचालक सम्मानीय गिरजा शंकर कुकरेती जी ने बच्चों को शिक्षा व संस्कार का महत्व समझाया। साथ ही सम्मानीय सत्येंद्र पंवार जी महानगर सह कारवां ने बच्चों को देश भक्ति गीत गान करवाए।

इस अवसर पर फाउंडेशन की सह मंत्री मनप्रीत कौर जी की बेटी तरुण प्रीत के जन्मदिवस पर उपस्थित समाज सेविका पुष्पा जी और उपस्थित सभी अतिथिगणों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्रीती शुक्ला और संस्था के सभी सदस्यों को उपस्थित लोगों ने दीपाली फाउंडेशन के वार्षिक उत्सव की बधाई दी। फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीती शुक्ला ने आए हुए सभी अतिथि और बच्चों का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिष्ठान और बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर किया गया।
इस अवसर पर दीपाली शुक्ला, मौनिका, मनिंदरसिंह, तरूनजीत कौर सहित कई अतिथि और बच्चे शामिल रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email