Top Banner
पवनदीप राजन की बहन की शादी आज, आ रहे हैं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे…

पवनदीप राजन की बहन की शादी आज, आ रहे हैं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे…

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 7 जनवरी 2022

पवनदीप राजन के घर पर इन दिनों जश्न का माहौल है। पवनदीप राजन की बड़ी बहन चांदनी की शादी 7 फरवरी को होने वाली है। बहन की शादी के लिए पवनदीप फरीदाबाद से चम्पावत अपने घर पहुंच गए हैं। शादी को भव्य रूप देने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शादी में इंडियन आइडल के टॉप 15 प्रतिभागियों को कार्ड भेजा गया है। फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़ी संख्या में स्टार्स के पहुंचने की संभावना है।शादी में इंडियन आइडल के तीनों जज विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के शामिल होने का अनुमान है। पवनदीप की बहन चांदनी की शादी नारायण से होने जा रही है। नारायण का अपना बिजनेस हैं। उनका कपड़ों का शोरूम हैं। इसके अलावा शादी में इंडियन आइडल की रनरअप व पवनदीप की मित्र अरुणिता की आने की संभावना भी है। 

Please share the Post to: