रेनबो न्यूज़ इंडिया* 9 जनवरी 2022
उत्तराखंड के रुड़की से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पर सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में दो युवक अपनी जान से हाथ धो बैठे । दरअसल मामला रुड़की का है। रुड़की में सेल्फी के चक्कर में दो युवक गंग नहर में डूब कर लापता हो गए। युवकों को बचाने के लिए गंगनहर में उनके साथ आया एक और युवक गंगनहर में कूद पड़ा।पुलिस ने उसको बचा लिया है मगर दो युवकों का पता नहीं लग पाया है।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों तक युवकों की तलाश की मगर उनका कहीं पता नहीं लग पाया। 31 वर्षीय मोहित सचदेवा, 28 वर्षीय रोहित आहूजा और 30 वर्षीय मोहित आहूजा अंबाला रोड सहारनपुर के निवासी हैं और वह अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ी से हरिद्वार घूमने आए हुए थे। बीते मंगलवार की सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास वे गाड़ी में सवार होकर सोलानी पार्क पहुंच गए और वहां वे गंग नहर में सेल्फी लेने पहुंच गए। इस दौरान मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा का संतुलन बिगड़ गया और वह गंग नहर में डूबने लगे। अपने साथियों को डूबता हुआ देखकर रोहित आहूजा और उसके अन्य साथियों ने बिना सोचे समझे गंग नहर में छलांग लगा दी लेकिन गंगा का तेज बहाव तब तक मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा को काफी आगे तक ले गया था। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने किसी तरह गंग नहर में रस्सी फेंक कर रोहित आहूजा को सकुशल गंगा नहर से बाहर निकाल दिया मगर मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा गंग नहर में डूब कर लापता हो गए।पुलिस दोनों लापता युवकों की खोज में जुटी हुई है। युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं हादसे के बाद से युवकों के परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है।
Related posts:
- नकली नोट छापने वाले छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे की लत के चलते यूट्यूब से सीखा तरीका
- लैंसडौन: सेना में भर्ती परीक्षा में शामिल होने आ रहे युवकों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रहस्थ, एक की मौत; 11 घायल
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- दुःखद: भाई-बहन झरने के तालाब में नहाते समय डूबे, दोनों की मौत
- पूर्ववर्ती सरकार द्वारा ‘हज हाउस’ और भाजपा सरकार द्वारा ‘कैलाश मानसरोवर भवन’ बनाने पर फर्क साफ है- योगी
- अपराध: बदमाशों ने वकील की घर के बाहर गोली मारकर की हत्या