रेनबो न्यूज़ इंडिया * 22 मार्च 2022
मंगलवार दिनांक 22 मार्च को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में “स्टूडेंट्स क्लब” (सत्र 2021-22) का गठन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ० आशुतोष जंगवाण द्वारा छात्रों को ‘स्टूडेंट्स क्लब’ का महत्व बताने के साथ हुई।
साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को बढ़-चढ़कर छात्र क्लब में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा ने बताया की छात्र क्लब का गठन छात्रों के जीवन को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की स्टूडेंट्स क्लब छात्रों में नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करेगा।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० आशुतोष मिश्रा ने बताया की छात्र क्लब का हिस्सा होने से आपको नेतृत्व, संचार, समस्या-समाधान में ज्ञान, कौशल और अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है।
भूगोल विभाग की प्राध्यापक सुश्री सौम्या कबटियाल द्वारा बताया गया की ‘स्टूडेंट्स क्लब’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना, छात्रों में एकता और टीम वर्क की भावना विकसित करते हुए छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है।
आज के कार्यक्रम में साहित्यिक क्लब, सांस्कृतिक क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, डिबेट क्लब के गठन के साथ इनके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चयन भी किया गया।
साहित्यिक क्लब की अध्यक्ष – कु० अंकिता,
सांस्कृतिक क्लब की अध्यक्ष – कु० प्रीति
डिबेट क्लब के अध्यक्ष बीए प्रथम वर्ष के छात्र – सुभाष एवं स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बीए प्रथम वर्ष के छात्र आशीष राणा चुने गए।
Related posts:
- राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी क्लब का सदस्य बना महाविद्यालय सोमेश्वर
- राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में पुरातन छात्र परिषद सहित पीटीए का गठन
- महाविद्यालय चन्द्रबदनी में समाजशास्त्र परिषद का गठन
- राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम से नए सत्र का शुभारंभ
- ग्राफ़िक एरा में स्टार्टअप्स शुरू करने पर मंथन, छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर
- कोटद्वार महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा