टिहरी/उत्तरकाशी। मौसम विभाग का उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। यहाँ राज्य के पहाड़ी जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। टिहरी झील में भयानक तूफान आने की खबर है। जहाँ आंधी-तूफान के कारण झील में खड़ी कई नावें पानी में डूब गई, और कई आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार टिहरी झील में तीसरी बार इतना भयानक तूफान आया है।
टिहरी इलाके में आंधी-तूफान के कारण झील में खड़ी कई नावें पानी में डूब गई। साथ ही कई नावें आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। झील में आये तूफान अफरा-तफरी मच गई। पिछले 6 साल में टिहरी झील में तीसरी बार इतना भयानक तूफान आया है।
झील में तूफान आने की और नुकसान की जानकारी मिलते ही टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा टिहरी झील में सुरक्षा को लेकर सरकार से बात की जाएगी। साथ ही विश्वास दिलाया कि किसी भी पर्यटक एवं नाव संचालक के जान-माल का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। साथ ही उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है। पहाड़ी जिलों में आज सोमवार की तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
सुबह से आसमान साफ रहा, जिससे तेज धूप से उत्तरकाशी में गर्मी हावी रही। परन्तु दोपहर तीन बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को गर्मी से राहत भी मिली।
यहां देहरादून में वाहन पर विशालकाय पेड़ गिरने से पांच लोग घायल हो गए। उधर पिथौरागढ़ में भी बारिश और तूफान ने काफी कहर बरपाया है।
Related posts:
- टिहरी झील: बनेगा 800 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज, विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक और आवश्यक निर्देश
- मुख्यमंत्री धामी पहुंचे टिहरी, झील में की बोटिंग,
- हजारों किलोमीटर का सफर तय करके प्रवासी परिंदे पहुंचे उत्तराखंड, 3000 से अधिक प्रवासी परिंदों से आसन झील हुई गुलजार
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- चारधाम यात्री रहें सावधान, उत्तराखंड में 20 से 25 तक रोज बरसेंगे बादल , यहाँ सतर्क रहने के निर्देश