साइबर ठगों ने ऑनलाइन पूजा कराने के बहाने 1.12 लाख रुपये उड़ा लिए। श्रीनगर की रहने वाली संध्या ने एक ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन पूजा के नाम पर उससे 1.12 मिलियन रुपये की धोखाधड़ी की है। जवाब में, कोतवाली श्रीनगर पुलिस हरकत में आई और अपने अथक प्रयासों से, साइबर धोखाधड़ी से हुए 1.12 मिलियन रुपये के नुकसान की 100% राशि आवेदक के खाते में वापस कर दी गई। शिकायतकर्ता को अपने पैसे वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन पूरा रिफंड मिलने के बाद, पीड़ित ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए पुलिस पाउली की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।