देहरादून: सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन अब एयरबस इंडिया के साथ मिलकर शहर में 300 प्लास्टिक बैंक बनाएगा। इसके जरिये प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जाएगा। इसे सेग्रीगेशन सेंटर में छांटकर सीएसआईआर और आईआईपी की प्लास्टिक कचरे से ईंधन बनाने की परियोजना को सौंपा जाएगा। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह प्लास्टिक बैंक स्कूल-कॉलेज, हॉस्टल, शोरूम, सरकारी ऑफिस, अस्पताल, धार्मिक स्थल, होटल और अपार्टमेंट में स्थापित किए जाएंगे। अगले छह माह में 70 से 80 प्लास्टिक बैंक खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को वर्कशॉप, सफाई अभियान और रैलियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
सफाई में कोताही पर जुर्माना डीएम सोनिका ने इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व नगर निगम को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य अनुभाग ने अनुबंधित कंपनियों को लिखित निर्देश दिए। मगर, नियमित रूप से कूड़ा उठान नहीं हुआ। अब प्रति डस्टबिन पांच से दस हजार जुर्माना लगाया जा रहा है।