Top Banner Top Banner
नवजात शिशुओं के उपचार पर पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप 15 से

नवजात शिशुओं के उपचार पर पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप 15 से

देहरादून, 10 जनवरी। ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में जल्द ही नवजात शिशुओं के उपचार में पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप शुरू की जाएगी। इससे चिकित्सा विज्ञान के इस क्षेत्र को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने और डॉक्टरों को नयी खोजों व अनुभवों का लाभ मिल सकेगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन 15 जनवरी को किया जाएगा। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के मेडिकल निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ दिनेश कुमार जोशी, ग्राफिक एरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नितिन बंसल, डीन प्रो. संग्राम सिंह, पाठ्यक्रम निदेशक सर्जन रियर एडमिरल गिरीश गुप्ता और पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. शांतनु शुभम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस दौरान नियोनेटाॅलाजी में अंतरदृष्टि और अपेक्षाओं, नियोनेटाॅलाजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पाठ्यक्रम के विभिन्न आयामों, आदि पर चर्चा की जाएगी।

नियोनेटाॅलाजी में पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप प्रोग्राम में प्रख्यात शिक्षकों के मार्गदर्शन में शोधकर्ता व छात्र छात्राएं विविध परिपेक्ष्यों और अनुभवों के साथ अभ्यास कर सकेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email