देहरादून के डोईवाला में हुए हादसे की खबर सामने आ रही है। कुआंवाला क्षेत्र में सेंट्रो कार और स्कॉर्पियो की भारी टक्कर हो गई, जिसमें सेंट्रो कार के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डोईवाला पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
बीती रात देहरादून-डोईवाला मार्ग पर कुआंवाला पम्पकिन रेस्टोरेंट (Pumpkin Restaurant) के पास हुआ था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात सेन्ट्रो कार सख्या UK07AB-6633 का चालक अंदर की सड़क से आकर मेन रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो कार सख्या UK07FE-8087 इससे टकरा गयी।
इस जोरदार टक्कर में सेंट्रो कार चालक – मुकेश भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद घायल मुकेश को उसके परिजन रिस्पना पुल के नजदीक स्थित पेनेसिआ हॉस्पिटल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना डोईवाला पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जाँच शुरू की। दुर्घटना के संबंध में डोईवाला कोतवाली में स्कार्पियो कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related posts:
- दुःखद। दर्दनाक हादसे में बीजेपी के दो नेताओं का निधन, विजय संकल्प यात्रा से लौट रहे थे
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- रोडवेज बस और अल्टो कार में भिड़ंत से व्यक्ति बुरी तरह घायल
- वीडियो: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने ऑटो को मारी जोर की टक्कर, एक की मौत
- Accident: यूटिलिटी के अनियंत्रित होकर टक्कर लगने से लड़की की मौत, चालक सहित बकरिओं ने भी तोड़ा दम
- गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार,दो युवकों की मौत