हाथरस में राम कथा कर रहे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु महाराज की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें देर रात एयर एंबुलेंस कर आगरा से देहरादून लाया गया। जहां उन्हें बलुपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राम कथा के दौरान अचानक बिगड़ी थी तबियत
प्रारंभिक जांच में उनके सीने में संक्रमण का पता चला है। देहरादून में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर श्री कृष्ण अवतार ने कहा कि जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य की तबीयत अभी पहले से काफी बेहतर है और अब वो खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है जगद्गुरू महाराज रात 10ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से रात 11ः10 बजे स्पेशल एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल लाया गया था। पीठाधीश्वर जगद्गुरु महाराज की छाती में इन्फेक्शन था। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।