सचिवालय कर्मियों को मिला इलेक्ट्रिक बस का तोहफा

सचिवालय कर्मियों को मिला इलेक्ट्रिक बस का तोहफा

हरादून। अब सचिवालय के कार्मिक इलेक्ट्रिक बस के जरिए आवागमन कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक बस सेवा सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक चलेगी। इसकी शुरुआत सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है। इसके संचालन से कार्मिक लाभा न्वित होंगे। देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान तथा पर्यावरण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करनेकी जरूरत है। इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी तथा सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email