Top Banner
सचिवालय कर्मियों को मिला इलेक्ट्रिक बस का तोहफा

सचिवालय कर्मियों को मिला इलेक्ट्रिक बस का तोहफा

हरादून। अब सचिवालय के कार्मिक इलेक्ट्रिक बस के जरिए आवागमन कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक बस सेवा सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक चलेगी। इसकी शुरुआत सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है। इसके संचालन से कार्मिक लाभा न्वित होंगे। देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान तथा पर्यावरण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करनेकी जरूरत है। इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी तथा सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Please share the Post to: