Top Banner
सीबीआई ने उत्तराखंड के इस विभाग के कार्मिकों का मांगा विवरण, मचा हड़कंप

सीबीआई ने उत्तराखंड के इस विभाग के कार्मिकों का मांगा विवरण, मचा हड़कंप

देहरादून: उद्यान विभाग के चर्चित नर्सरी चयन और पौध खरीद मामले में कार्मिकों के साथ ही उनके रिश्तेदार भी सीबीआई के राडार पर आ गए हैं। सीबीआई ने उद्यान निदेशक से देहरादून, नैनीताल और उत्तरकाशी के डीएचओ कार्यालय, चौबटिया स्थित निदेशक कार्यालय और देहरादून स्थित एडी कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का ब्योरा मांग लिया है। न केवल कार्मिक, बल्कि उनके रिश्तेदारों की जानकारी सीबीआई को चाहिए। सबके नाम-पते के साथ बैंक खातों की पूरी जानकारी और पेन नंबर भी मांगा गया। इसके जरिए कार्मिकों के बैंक खातों के लेनदेन की जांच की जा सकेगी। सीबीआई के ताजा पत्र से उद्यान विभाग में खलबली मच गई है।

● पौध खरीद मामले में कार्मिकों के साथ ही उनके रिश्तेदार राडार पर

● निदेशक-कैंप ऑफिस, मुख्यालय के साथ दून का दफ्तर भी दायरे में

● कार्मिकों के परिवार के सदस्यों के खाते और पैन नंबर भी देने होंगे

दो दिन के भीतर मुहैया कराना होगा विवरण

डॉ. एचएस बवेजा से पूछताछ और पूर्व में गठित एसआईटी जांच में सामने आए नामों के आधार पर सीबीआई गहराई से जांच कर रही है। इस घपले में कार्मिकों की संलिप्तता की जांच के लिए उनके बैंक खातों की जांच होनी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों को दो दिन के भीतर पूरा विवरण मुहैया कराने को कहा गया है। इस विवरण को सीबीआई को भेजा जाएगा।

Please share the Post to: