डॉ० घनशाला ने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन का कार्यभार संभाला

डॉ० घनशाला ने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन का कार्यभार संभाला

आपात स्थिति में जीवन रक्षा पहली प्राथमिकता

देहरादून, 7 मार्च। नये चीफ वार्डन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि सिविल डिफेंस देहरादून में आपात स्थिति में लोगों की जीवन रक्षा के उपायों को पहली प्राथमिकता देगा। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जाएगा।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद डॉ० कमल घनशाला ने आज सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन के रूप में कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जीवन रक्षा प्रणाली होगी। किसी भी दुर्घटना के बाद अचानक ह्रदय गति बंद होने की स्थिति में तत्काल सीपीआर देकर व्यक्ति को नया जीवन दिया जा सकता  है। लेकिन इसके लिए सही तकनीक की जानकारी आवश्यक है। सिविल डिफेंस इस दिशा में कुछ बड़े कदम उठायेगा ताकि कोई भी दुर्घटना होने की स्थिति में इस तरह की मदद के अभाव में किसी व्यक्ति की जान न जाये। 

डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता लाना भी उनकी प्राथमिकताओं में है। इसके साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों से हर व्यक्ति को जोड़ना भी अत्यावश्यक है। कोविड के अनुभवों ने इसे रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान बनाकर इन कार्यों को व्यापक स्तर पर किया जाएगा जिससे देहरादून के हर व्यक्ति को इनका लाभ मिले। 

चीफ वार्डन ने नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की पहली बैठक नौ मार्च को बुलाई है। कार्यभार ग्रहण कराने पहुंचे नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साह ने बताया कि सिविल डिफेंस के वार्डनों की बैठक नौ मार्च को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चाणक्य ब्लॉक में शाम चार बजे आयोजित की जाएगी। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email