Top Banner
भारत बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, प्रधानमंत्री को लाइव सुनकर युवाओं के चेहरे खिल उठे

भारत बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, प्रधानमंत्री को लाइव सुनकर युवाओं के चेहरे खिल उठे

देहरादून, 13 मार्च। भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनाने की प्रधानमंत्री की रणनीति से युवाओं की बांछे खिल गई। आज लाइव स्ट्रीम के माध्यम से ग्राफिक एरा के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री को सुन रहे थे।

ग्राफिक एरा के सीएस (आईटी) ब्लाक में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भावी इंजीनियरों में इतना उत्साह था कि निर्धारित समय से पहले ही वह सेमिनार हॉल में पहुंचने लगे थे। भविष्य की सुनहरी उम्मीदों को सुनकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम तक ले जाएगा। सेमीकंडक्टर का हब बनने से देश के युवाओं के लिए आय के स्रोत खुल जाएंगे और वह दिन दूर नहीं जब भविष्य में भारत एक ग्लोबल पावर के रूप में सामने आएगा।

कार्यक्रम में कुलपति डॉ० नरपिन्दर सिंह ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन के तहत आने वाले समय में हम भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनता हुआ देख सकेंगे। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है। 

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ० नवीन कुमार बाजपेई, एचओडी कंप्यूटर साइंस डॉ० देवेश प्रताप सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन के एचओडी डॉ० इरफान उल हसन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ० अश्वनी कुमार शर्मा और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

Please share the Post to: