देहरादून, 12 अप्रैल। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि सेवानिवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना कि किताब ’दि फाइनल वरडिक्ट’ जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का दृढ़ता से सामना करने की सीख देती है। यह किताब उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व को सहजता से व्यक्त करती है। किताब का विमोचन चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने किया।
आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ’दि फाइनल वरडिक्ट’ के बुक लांच पर चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह किताब दर्शाती है कि जीवन में चुनौतियों से निपटने के लिए हम में आत्मविश्वास और निष्ठा का होना अति आवश्यक है। चुनौतियां इंसान को सशक्त बनाने में सहायक होती हैं।
इस पुस्तक के लेखक सेवानिवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना ने कहा कि यह किताब उनके बचपन से लेकर अब तक की प्रमुख घटनाओं की जानकारी देती है। यह पुस्तक बताती है कि कैसे उन्होंने यूनिट की बाधाओं का सामना किया और फिर कठिनाइयों का सामना कर 21 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई जीती। उन्होंने चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला का आभार व्यक्त किया।
Related posts:
- सिडनी और मेलबॉर्न में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, अब विश्व के टॉप 500 रैंकिंग में पहुंचने का लक्ष्य- डॉ० घनशाला
- पैराओलंपियन मनोज सरकार के घर पहुंचे ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ० घनशाला, परिवार को सौंपा 11 लाख से पुरस्कृत करने का पत्र
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा सिल्वर जुबली रीयूनियन, संस्कृति के रंग छिटके, प्रोफेशनल्स ने सिखाए आगे बढ़ने के गुर
- ग्राफिक एरा का 30वां स्थापना दिवस, ऊंचाई पर पहुंचने को समर्पित भाव से कार्य जरूरी- डॉ० घनशाला
- अमेरिका में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, चुनौतियां खुद मंजिल की राह बन सकती हैं- डॉ० घनशाला