Top Banner
दि फाइनल वर्डिक्ट बुक लांच; चुनौतियां जीना सिखाती हैं: डॉ० घनशाला

दि फाइनल वर्डिक्ट बुक लांच; चुनौतियां जीना सिखाती हैं: डॉ० घनशाला

देहरादून, 12 अप्रैल। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि सेवानिवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना कि किताब ’दि फाइनल वरडिक्ट’ जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का दृढ़ता से सामना करने की सीख देती है। यह किताब उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व को सहजता से व्यक्त करती है। किताब का विमोचन चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने किया।

आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ’दि फाइनल वरडिक्ट’ के बुक लांच पर चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह किताब दर्शाती है कि जीवन में चुनौतियों से निपटने के लिए हम में आत्मविश्वास और निष्ठा का होना अति आवश्यक है। चुनौतियां इंसान को सशक्त बनाने में सहायक होती हैं।

इस पुस्तक के लेखक सेवानिवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना ने कहा कि यह किताब उनके बचपन से लेकर अब तक की प्रमुख घटनाओं की जानकारी देती है। यह पुस्तक बताती है कि कैसे उन्होंने यूनिट की बाधाओं का सामना किया और फिर कठिनाइयों का सामना कर 21 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई जीती। उन्होंने चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला का आभार व्यक्त किया।

Please share the Post to: