Top Banner
ग्राफिक एरा में अबीर गुलाल के संग चला गीतों का जादू

ग्राफिक एरा में अबीर गुलाल के संग चला गीतों का जादू

देहरादून, 23 मार्च। ग्राफिक एरा के होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल के साथ गीतों का जादू भी चला। होली की मस्ती का अहसास कराते गानों पर शिक्षकों और जाने माने चिकित्सकों ने भी खूब ठुमके लगाये।
आज देर शाम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में इस समारोह का आयोजन किया गया। अबीर गुलाल के साथ शुरू हुए रंगारंग समारोह का आगाज विश्वविद्यालय के छात्रों के ग्रुप स्वरागिनी ने गढ़वाली कुमाऊंनी और हिंदी के गानों के साथ किया। इसके बाद वरिष्ठ गीतकार दीपक ने अपने नये और पुराने गानों से समां बांधा। दर्शकों की मांग पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रोफेसर कमल घनशाला ने गाने सुनाकर अपनी आवाज का जादू चलाया। डॉ कमल घनशाला के गाने शुरू होते ही एक एक करके शिक्षकों और चिकित्सकों के साथ ही तमाम लोग मंच के पास आगे आकर नाचने लगे। नाचने का ये सिलसिला लगातार तेज होता गया। अबीर गुलाल से सराबोर युवाओं के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी भी काफी देर जमकर नाचे।
ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक आपरेशंस डॉ पुनीत त्यागी ने भी कार्यक्रम में गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। होली मिलन समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ संजय जसोला के साथ ही कुलसचिव डी के जोशी, डॉ अरविंद धर, ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नितिन बंसल समेत काफी पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे। समारोह का संचालन साहिब सबलोक ने किया।

नागरिक सुरक्षा संगठन का होली मिलन कल
नागरिक सुरक्षा संगठन के होली मिलन समारोह का आयोजन कल 24 मार्च को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रण श्यामेंद्र कुमार साहू ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय के बीटेक ऑडीटोरिम में यह समारोह शुरु होगा।

Please share the Post to: