Top Banner
मतदान बढ़ाने हेतु ग्राफ़िक एरा व सिविल डिफेन्स वार्डन निकालेंगे बाईक रैली

मतदान बढ़ाने हेतु ग्राफ़िक एरा व सिविल डिफेन्स वार्डन निकालेंगे बाईक रैली

देहरादून, 10 अप्रैल। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सिविल डिफेंस और ग्राफिक एरा मिलकर 13 अप्रैल को एक बड़ी बाइक रैली निकालेंगे। इस विशाल रैली में शिक्षक, चिकित्सक, छात्र-छात्राएं और वार्डन शामिल होंगे।

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० बी वीआर सी पुरुषोत्तम 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ करेंगे। नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन व ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला के नेतृत्व में यह रैली निकाली जाएगी। यह बाईक रैली पोस्ट ऑफिस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, बल्लूपुर, गढ़ी कैंट, राजभवन मार्ग, दिलाराम चौक, बहल तिराहे, ई.सी. रोड, सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड पहुंच कर सम्पन्न होगी। 

सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ० घनशाला ने कहा कि रैली के जरिये लोगों को मतदान के लोकतांत्रिक अधिकार की महत्ता बताने के साथ ही मतदान उपयोग के लिए जागरुक किया जाएगा।

Please share the Post to: