देहरादून की युवतियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाएंगे
देहरादून, 9 मार्च। नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि देहरादून को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सभी पोस्ट और सेक्टर वार्डेनों को जीवन रक्षा प्रणाली की तकनीकों का प्रशिक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों से दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। अगले हफ़्ते यह प्रशिक्षण शुरू कराने की तैयारी है।
चीफ वार्डन डॉ० कमल घनशाला आज शाम देहरादून के सिविल डिफेंस के सेक्टर व पोस्ट वार्डनों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवा के नए आयाम स्थापित करके नागरिक सुरक्षा को देश में शीर्ष पर लाया जाएगा और देहरादून के लोगों के जीवन को सुरक्षित व सुखद बनाने के कार्य किए जाएंगे।
डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि इसके लिए आपात स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए सबसे पहले पोस्ट वार्डनों और सेक्टर वार्डनों को सीपीआर व अन्य तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की गई है। अगले हफ्ते ग्राफिक एरा अस्पताल में यह प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। डॉ० घनशाला ने कहा कि युवतियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए देश के कई शहरों में टीकाकरण किया जा रहा है। देहरादून में भी महिलाओं के लिए यह टीकाकरण करने की योजना है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन से जुड़े विभिन्न व्यवसायों में सेवारत लोग निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए समय निकालकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस पर गर्व किया जा सकता है। डॉ० कमल घनशाला ने कहा की सेवा के किसी भी बड़े उद्देश्य के लिए देहरादून में ग्राफिक एरा के 27,000 छात्र-छात्राओं, 200 चिकित्सकों और बड़ी संख्या में शिक्षकों को भी जोड़ा जा सकता है।
सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू ने कमल घनशाला के चीफ वार्डन पद का दायित्व संभालने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डॉ० घनशाला के नेतृत्व से सेक्टर व पोस्ट वार्डन और संगठन से जुड़े सभी लोग बहुत उत्साहित है। बैठक में वार्डनों ने फूलों से डॉ० घनशाला का जोरदार स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ० कमल घनशाला के चीफ वार्डन का पद संभालने से ही संगठन में नई जान आ गई है।
बैठक का संचालन रविन्द्र मोहन काला ने किया। बैठक में मैक्स के सीनियर सर्जन डॉ० मोहम्मद आतिफ खान, सिविल डिफेंस देहरादून दक्षिण प्रभाग के उप प्रभागीय वार्डन संजय बिजलवान, उत्तरी प्रभाव के प्रभावी वार्डन विश्व रमन, दक्षिण प्रभाग के सहायक उप नियंत्रक रमेश चंद्र शर्मा और उत्तरी प्रभाव के सहायक उप नियंत्रक रमेश सोनकर भी मौजूद रहे।
Related posts:
- डॉ० घनशाला ने सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन का कार्यभार संभाला
- प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर कमल घनशाला सिविल डिफेन्स के नये चीफ वार्डन
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- पैराओलंपियन मनोज सरकार के घर पहुंचे ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ० घनशाला, परिवार को सौंपा 11 लाख से पुरस्कृत करने का पत्र
- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को मिले डॉ० जे कुमार नये कुलपति, प्रो० डॉ० जसोला ग्राफिक एरा डीम्ड में डीजी नियुक्त
- ग्राफिक एरा का 30वां स्थापना दिवस, ऊंचाई पर पहुंचने को समर्पित भाव से कार्य जरूरी- डॉ० घनशाला