Top Banner
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

आज पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश के तीव्र दौर की संभावना है। जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

वहीं बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल भूस्खलन जोन में मलबा आने और दलदल होने से हाईवे में आवाजाही बंद हो गई है गया। बता दें मंगलवार रात करीब दस बजे से हाईवे बंद है। प्रशासन की ओर से वाहनों को कर्णप्रयाग- पोखरी से रुद्रप्रयाग ओर हल्के वाहनों को कर्णप्रयाग- सरमोला- गौचर से डायवर्ट किया जा रहा है। बीआरओ की टीम नन्दप्रयाग और चटवापीपल के पास सड़क मार्ग खुलवाने का कार्य कर रही है।

Please share the Post to: