उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सर्दी के बीच मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते ठंड में और इजाफा होगा। हालांकि, राहत की खबर यह है कि कल से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
राज्य के पर्यटन स्थलों जैसे औली, चोपता, और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।