देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों और अभिभावकों के लिए यह दिन राहत लेकर आया। सुबह सबसे पहले 12वीं के नतीजे जारी किए गए, जिसके करीब दो घंटे बाद 10वीं का परिणाम भी सामने आ गया।
इस बार देहरादून रीजन ने पूरे देश में 13वां स्थान हासिल किया है। क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने जानकारी दी कि देहरादून सर्किल में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.45% रहा, जबकि 10वीं का पासिंग प्रतिशत 90.97% रहा है।
देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों और उत्तर प्रदेश के आठ जिलों के स्कूल शामिल हैं। इस बार बोर्ड ने पहली बार रीजन-वाइज विस्तृत परिणाम जारी नहीं किया, बल्कि केंद्रीयकृत आंकड़ों के आधार पर जानकारी साझा की गई।
छात्रों को अब अपने डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स डिजिलॉकर के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा भी दी गई है।