देहरादून में कोरोना के फिर बढ़े कदम: चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालु समेत छह नए संक्रमित, कुल मामलों की संख्या 22

देहरादून में कोरोना के फिर बढ़े कदम: चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालु समेत छह नए संक्रमित, कुल मामलों की संख्या 22

देहरादून/ऋषिकेश। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से चिंता बढ़ाने लगे हैं। बीते दो दिनों में देहरादून और हरिद्वार जिलों से कुल छह नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें एक मामला आज ऋषिकेश से सामने आया है, जिससे देहरादून जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को देहरादून के चार और हरिद्वार का एक निवासी कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अतिरिक्त आज ऋषिकेश का एक माइग्रेटेड व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा के अनुसार, हाथीबड़कला क्षेत्र के 47 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में चारधाम यात्रा से लौटे थे। लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने निजी लैब में जांच कराई, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा रायपुर क्षेत्र के दो पुरुष (50 और 55 वर्ष) तथा सैलाकुई की 48 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं हरिद्वार के 59 वर्षीय एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

विशेषज्ञों की सलाह है कि खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत चिकित्सकीय जांच कराएं। घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज कुल 27 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें से ऋषिकेश का एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इस महीने अब तक कुल 195 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिनमें तीन एक्टिव केस फिलहाल मौजूद हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने जैसे बुनियादी नियमों का पालन करने की अपील की है।

Please share the Post to: