देहरादून: उत्तराखंड में लगातार चार दिन से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार को भी मौसम के तेवर ढीले पड़ते नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, खराब मौसम को देखते हुए राज्य के कई जिलों में आज भी स्कूलों को बंद रखा गया है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:
- ऑरेंज अलर्ट: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर
- येलो अलर्ट: देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी
- अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि 6 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक न होने पर पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा टालने की सलाह दी है।
नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी
प्रशासन ने नदी-नालों के पास रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में 11 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।